राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में भीलवाड़ा हुआ कोरोना मुक्त जिला

भीलवाड़ा जिला प्रशासन और चिकित्सकों की अथक मेहनत के कारण भीलवाड़ा जिला सबसे पहले कोरोना मुक्त जिला हुआ है. जहां राजस्थान में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत हुई. वहीं सबसे पहले कोरोना मुक्त भीलवाड़ा हुआ.

bhilwara news  bhilwara corona free district  corona free district
भीलवाड़ा हुआ कोरोना मुक्त जिला

By

Published : Apr 17, 2020, 9:09 PM IST

भीलवाड़ा. मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत की टैगलाइन "राजस्थान सतर्क है" के साथ कोरोना के विरुद्ध चल रहे मिशन की सफलता का परिणाम है कि देश का पहला कोरोना केंद्र कहलाने वाला भीलवाड़ा, फिलहाल पॉजिटिव मुक्त हो गया है. 7 अप्रैल को मिले अंतिम कोरोना पॉजिटिव मरीज की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

भीलवाड़ा हुआ कोरोना मुक्त जिला

जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा में अब कोई ज्ञात कोरोना पॉजिटिव नहीं है. वर्तमान में अस्पताल में अभी सिर्फ दो मरीज हैं भर्ती, जिनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. तीसरी निगेटिव रिपोर्ट के बाद इन दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उसके बाद वे घर पर 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःरियलिटी चेक: 'खाना तो मिलता है, लेकिन पेट नहीं भरता'...सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रहीं धज्जियां

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर भीलवाड़ा ने कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में प्रभावी परिणाम प्राप्त किये हैं. इस तरह की विभीषिका का सामना पहली बार होने से चुनौति बड़ी थी. राज्य सरकार स्तर से हुई मॉनिटरिंग ने कदम दर कदम हौंसला दिया. साथ ही भीलवाड़ा की जनता के सहयोग से अब कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या शून्य पर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details