राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः नगर परिषद आयुक्त ने दिखाई सख्ती, काम से गायब होने पर सफाई कर्मियों को नोटिस जारी - सफाईकर्मी को नोटिस भीलवाड़ा

शहर की गंदगी को देखते हुए भीलवाड़ा में बुधवार को नगर परिषद आयुक्त ने सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें नारायण लाल मीणा ने शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने शहर में निरीक्षण के दौरान कार्यों से नदारद सफाई कर्मियों को नोटिस भी दी है.

Bhilwara news, नगर परिषद आयुक्त की बैठक

By

Published : Oct 16, 2019, 9:35 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में पिछले दिनों नगर परिषद में मची उथल-पुथल से ठप्प हुए कार्यों के कारण गंदा शहर होने का तमगा फिर लटक गया. इसको लेकर बुधवार को नगर परिषद आयुक्त ने सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें नारायण लाल मीणा ने शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के सख्त लहजे में निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने शहर में निरीक्षण के दौरान कार्यो से नदारद सफाई कर्मियों को नोटिस भी दी है.

नगर परिषद आयुक्त ने शहर की गंदगी को देखते हुए बुलाई अधिकारियों की बैठक

नगर परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा ने कहा कि मैंने शहर में रात्रि भ्रमण के दौरान कई जगहों पर सड़क किनारे कचरा जमा हुआ देखा और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही भी देखी. दिवाली का पर्व भी नजदीक है इसके कारण शहर को जल्द से जल्द कचरा मुक्त बनाने के लिए कर्मचारियों को बैठक में निर्देश दिए है. इसके साथ ही सफाई कर्मियों के कार्यक्षेत्र में उनके नदारद मिलने पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है.

पढ़ेंः 33वीं अतंर महाविद्यालयी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रतीक व्यास ने किया भीलवाड़ा का नाम रोशन...जीते 7 स्वर्ण पदक

बता दें कि आयुक्त ने नोटिस दिए कि आगे से सफाई कर्मी ड्रेस कोड का पालन करेगा. इसके लिए नगर परिषद सफाई कर्मियों को एक हजार पांच सौ जैकेट भी प्रदान करेगा. साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि यदि कहीं भी कचरा नजर आया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details