भीलवाड़ा. छात्र संघ चुनाव की नजदिकियों के साथ ही अब भीलवाड़ा में NSUI और ABVP संगठन के विवाद बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जहां एक तरफ एबीवीपी एनएसयूआई पर मारपीट के आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई एबीवीपी पर.
भीलवाड़ा में NSUI का जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन एबीवीपी ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ऐसे ही मारपीट के मामले में एनएसयूआई के खिलाफ ज्ञापन दिया. उसके जवाब में गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए और प्रदर्शन किया. इन्होंने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एबीवीपी के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः पालना में नवजात शिशु को छोड़ गई मां, अब बाल कल्याण समिति करेगी पालन
वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि एबीवीपी के छात्र पिछले कुछ दिनों से कृषि महाविद्यालय में जाकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. साथ ही जबरन छात्रों को एबीवीपी में शामिल होने की धमकी दे रहे हैं. एनएसयूआई के 4 छात्रों को भी अगवा करके मारपीट भी की गई है.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा : जिले में कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश...खरीफ की फसलों को मिला जीवनदान
गुर्जर ने कहा कि एबीवीपी उन लोगों पर भी झुठे आरोप लगा रही है. एबीवीपी वाले कह रहे हैं कि गुर्जर कृषि महाविद्यालय में छात्रों से मारपीट की है. लेकिन गुर्जर का कहना है कि वह कभी भी कृषि महाविद्यालय गए ही नहीं. इसके विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है कि उक्त आरोप में निष्पक्ष जांच करवाई जाए. साथ ही पता लगाया जाए कि कौन गलत है और कौन सही.