भीलवाड़ा.योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से दिए गए बयान के मामले में भीलवाड़ा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
भीलवाड़ा जिले के 500 चिकित्सक और 350 मेडिकल स्टूडेंट काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो चिकित्सकों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बाबा रामदेव के खिलाफ IMA ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष डॉ. दुष्यन्त शर्मा ने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सक कभी भी आयुर्वेद का विरोध नहीं करते हैं लेकिन जो बाबा रामदेव ने बयान दिया है उसका हम विरोध करते हैं जिसके लिए भीलवाड़ा जिले भर के 500 चिकित्सक और 350 स्टूडेंट काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें-IMA vs Ramdev : राजस्थान में चिकित्सकों ने मनाया ब्लैक डे, योग गुरु के लिए लिखवाया ये स्लोगन
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. शर्मा ने यह भी कहा कि हमें उच्च अधिकारियों का निर्देश मिलेगा तो भीलवाड़ा में भी बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.