भीलवाड़ा.जिले में दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी राजू फौजी को 8 वाहनों के काफिले के बीच कड़ी सुरक्षा में महात्मा गांधी अस्पताल से जिला कारागृह शिनाख्ती (Identity parade of gangster Raju Fauji) परेड के लिए ले जाया गया. जहां गोपनीय रूप से आरोपी की शिनाख्त परेड करवाई गई और वापस अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया. इस दौरान चिकित्सालय में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा.
जिले के कोटड़ी और रायला थाना क्षेत्र में 10 व 11 अप्रैल की मध्य रात्री को मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे राजू फौजी के ट्रक को पुलिस ने रोकना चाहा. जिसके बाद राजू फौजी की गैंग ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो कांस्टेबलों की मौत हो गई.