भीलवाड़ा.सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करना एक व्यापारी को भारी पड़ गया. युवती ने व्यक्ति को दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की मांग कर दी. पीड़ित ने रुपये दे पाने में असमर्थता जताई तो महिला ने बदनाम करने की धमकी दी. परेशान होकर पीड़ित ने थाने में हनी ट्रैप का मामला (Honey Trap in Bhilwara) दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शुक्रवार को महिला ने भी व्यापारी के खिलाफ नशीला पान खिलाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित व्यापारी ने कहा कि एक युवती ने कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग के मैसेज भेज कर जान पहचान बढ़ाई. इसके बाद काफी समय तक युवती की ओर से भीलवाड़ा में स्वयं की खेती की जमीन पर पंप लगाने की बात कह कर प्रतिदिन गुड मॉर्निंग और अन्य मैसेज भेज कर जान पहचान बढ़ाने की कोशिश की जाती रही. पीड़ित ने बताया कि युवती ने सोशल मीडिया के जरिए फोन कर कहा कि वह भीलवाड़ा आई हुई है और कल मिलना चाहती है. युवती ने उसे पुलिया के पास स्थित एक होटल पर बुलाया गया और खुद की जमीन होने की बात कहकर मेजा रोड ले जाकर रोड खराब होने की बात कहते हुए जमीन भी नहीं दिखाई.फिर वह अपने कार्यस्थल पर आ गया. युवती ने भूख लगने की बात कही तो कार्यस्थल पर ही खाना मंगाकर खाया गया.
व्यापारी को किया ब्लैकमेल पढ़ें.Honey Trap In Rajasthan: पाकिस्तान की इस हसीना के जाल में फंसा था जवान, ऐसे Video भेज फंसाती थी...
पीड़ित ने बताया कि युवती के जाते ही एक अन्य व्यक्ति ने फोन कर कहा कि यदि बलात्कार के झूठे मुकदमे से बचना चाहते हो तो 20 लाख रुपए दो वरना तुम्हारे खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवा देंगे. काफी मिन्नत करने के बाद ब्लैकमेलरों ने कहा कि 10 लाख रुपये तो देने ही होंगे अन्यथा इसका परिणाम तुम्हें भुगतना ही होगा. वहीं दूसरी तरफ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने कहा कि इस संबंध में पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
युवती ने भी दर्ज कराया मुकदमा हनीट्रैप मामले में नया मोड़:हनी ट्रैप के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. ब्लैक करने की आरोपी युवती ने व्यापारी के खिलाफ शुक्रवार को रेप का केस दर्ज करा दिया है. पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस उप अधीक्षक सदर राम चन्द्र चौधरी ने कहा कि 24 साल की एक महिला ने रिपोर्ट दी कि व्यापारी से उसकी जान-पहचान करीब 15-20 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई. 20 जून को उस व्यक्ति का फोन आया. उसने आरोपी से लोकेशन पूछते हुए लोन लेने आने की बात कही. लोकेशन बताने के बाद वह उसे लेने आया और उसे मेजा डैम पर घूमाकर उसकी शहर स्थित दुकान पर ले गया जहां उसे खाना खिलाया. आरोपी उसे तीसरे तल पर ले गया और नशीला पान खिलाकर उसके साथ रेप किया. महिला का आरोप है कि व्यापारी ने किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.