भीलवाड़ा.टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में कोरोना को हराने के लिए अब जिला प्रशासन आयुर्वेदिक चिकित्सालय के माध्यम से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथी दवाओं का वितरण करेंगे. यह दवाई विशेष रूप से जिले के बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को प्राथमिकता से दी जाएगी.
भीलवाड़ा में किया गया होम्योपैथी दवाओं का वितरण आयुर्वेद विभाग के उप निर्देशक डॉक्टर सतीश ने कहा कि यह दवा कोरोना के प्रति व्यक्ति की उन्नति को बढ़ाने का कार्य करती है. इसके लिए विभाग ने काला चूर्ण और होम्योपैथिक की गोलियां बनाई है. इस दवा को सामान्य व्यक्ति दो समय और गंभीर रोगी 4 समय लेता है, तो उनके इम्यूनिटी बढ़ जाएगी. जिससे व्यक्ति के शरीर को कोरोना वायरस से लड़ने में काफी सहायता मिलेगी.
पढ़ेंः ईटीवी भारत से खास बातचीत में माथुर ने कहा- देश हित में कार्य करने का समय
इसी के साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा है कि इस दवा को बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को प्राथमिकता से प्रदान करेंगे. जिससे कि वह अन्य लोगों में कोरोना न फैला सके. इसके साथ ही हम शहर के 70 हजार दवा और 20 हजार से चूर्ण से अधिक लोगों को इन दवाओं का वितरण करेंगे. सामान्य व्यक्ति शहद , गर्म पानी दूध या चाय के साथ खाली पेट दिन में दो बार इस दवा का सेवन करता है, तो उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. वहीं किसी व्यक्ति में सर्दी जुकाम के लक्षण हो तो दिन में 4 बार सेवन करने से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहता है.
भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि प्रशासन ने जो भामाशाह की मदद से वितरण का कदम उठाया है. यह काफी सराहनीय है शहर के हर एक व्यक्ति को इन दवाओं का वितरण करना चाहिए, ताकि भीलवाड़ा जिले से यह कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो.
वहीं इस दौरान शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.