भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में हेलमेट लागू होने के बाद भीलवाड़ा शहर में अन्य राज्यों और जिलों से आए हेलमेट विक्रेता शहरवासियों के लिए एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बन सकते हैं. अन्य जिलों से आए हेलमेट विक्रेता बिना मास्क और सैनिटाइजर के लोगों को हेलमेट बेच रहे हैं. साथ ही उन्होंने अभी तक भीलवाड़ा आने के बाद अपने कोरोना जांच तक नहीं करवाई है.
हेलमेट विक्रेता के कारण फैल सकता है भीलवाड़ा में कोरोना जिसके चलते भीलवाड़ा पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर के कई जगहों पर तो बिना आईएसआई मार्क हेलमेट बेचे जा रहे हैं जो कि एक तरह से आम आदमी की जान से खिलवाड़ कर सकते हैं. बूंदी जिले से आए महेश ने बताया कि वह दिल्ली से हेलमेट लेकर भीलवाड़ा आया है और यहां पर वाजिब दाम पर बेच रहा है. मेरी अभी तक किसी ने भी कोरोना जांच नहीं की है.
वहीं, दूसरी ओर जयपुर से आए हेलमेट विक्रेता मुकेश ने कहा कि वह जयपुर से भीलवाड़ा में हेलमेट बेचने के लिए आया है और अब तक प्रदेश के कई जिलों में हेलमेट बेच चुका है. हम पिछले 10 सालों से हेलमेट बेच रहे हैं. हम लोकल और कंपनी के अलग-अलग प्रकार के हेलमेट विभिन्न दामों में बेच रहे हैं. इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से हेलमेट मानक तय नहीं किए गए हैं. जिसके कारण आईएसआई मार्क के ही हेलमेट ही तैयार हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें :राज्यपाल मिश्र CM गहलोत के साथ आए बाहर, विधायक राज्यपाल के सामने भी कर रहे नारेबाजी
उन्होंने बताया कि अभी बाजार में बिना आईएसआई हेलमेट बिक रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ने कहा कि यदि हेलमेट विक्रेता नियमों की अवहेलना कर रहे हैं तो हम उनकी जांच करवाएंगे, ताकि भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण नहीं फैले.