भीलवाड़ा. शहर में शुक्रवार शाम को तेज बारिश होने से शहरवासियों को उमस से राहत मिली. अचानक हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. आज सुबह से छाए बादल जब शाम को बरसने शुरू हुए तो लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई. मौसम सुहाना होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले और ठंडी हवाओं का आनंद उठाया.
भीलवाड़ा में पिछले 3 महीने में सर्वाधिक 42.26 इंच बरसात काछोला में हुई है जबकि सबसे कम 17 .8 इंच , ज्ञानगढ़ में हुई है वहीं, मांडलगढ़ में भी 46.24 इंच बरसात हुई है. भीलवाड़ा शहर में अब तक 30.8 इंच वर्षा हुई है. जिले में बरसात का औसत 649 मी मी है. 1 जून से 6 सितंबर सुबह 8 बजे तक जिले में औसत से 31. 39 फ़ीसदी वर्षा हो चुकी है.