राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा शहर में हुई तेज बारिश, कई इलाकों में पानी भरा - ज्ञानगढ़

भीलवाड़ा शहर में शुक्रवार की शाम हुई बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. राहत की बात यह है कि लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

भीलवाड़ा में तेज बारिश, Heavy rain in Bhilwara

By

Published : Sep 6, 2019, 8:07 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में शुक्रवार शाम को तेज बारिश होने से शहरवासियों को उमस से राहत मिली. अचानक हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. आज सुबह से छाए बादल जब शाम को बरसने शुरू हुए तो लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई. मौसम सुहाना होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले और ठंडी हवाओं का आनंद उठाया.

भीलवाड़ा में तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से मिली राहत

भीलवाड़ा में पिछले 3 महीने में सर्वाधिक 42.26 इंच बरसात काछोला में हुई है जबकि सबसे कम 17 .8 इंच , ज्ञानगढ़ में हुई है वहीं, मांडलगढ़ में भी 46.24 इंच बरसात हुई है. भीलवाड़ा शहर में अब तक 30.8 इंच वर्षा हुई है. जिले में बरसात का औसत 649 मी मी है. 1 जून से 6 सितंबर सुबह 8 बजे तक जिले में औसत से 31. 39 फ़ीसदी वर्षा हो चुकी है.

पढ़ें.जुलूस पर पत्थरबाजी को लेकर कटारिया का विवादित बयान

जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोठारी बांध पर 60 मिमी , काछोला में 56 , पारोली में 10 , शकरगढ़ में 20 , बिजोलिया में 21 , शाहपुरा 2 , रायपुर 4 , मांडलगढ़ 12 कोटडी 2 ,जहाजपुर 3 , हमीरगढ़ 2 जेतपुरा बांध पर 10 मिमी पानी बरसा है. इसी तरह 30 बड़े बांधों में 480 .08 मिलियन क्यूबिक मीटर कुल क्षमता का 63.13% भर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details