भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. वहीं सभी कार्यकर्ताओं को डॉ. भीमराव आंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने पर जोर दिया.
संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार को भीलवाड़ा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. इस अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वहीं आज प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ व भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा मौजूद रहे.