भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. बुधवार को रघु शर्मा ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता को खत्म करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को चुनाव के समय भ्रमित कर जीतने के बाद उनपर महंगाई का बोझ डालती है. अभी पांच राज्यों में चुनाव हैं तभी पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता है. जैसे ही चुनाव हो जाएंगे दामों में फिर से बढ़ोतरी की जाएगी.
पढे़ं:राजस्थान उपचुनाव पर 'भारत बंद' का कोई असर नहीं पड़ेगा: गुलाबचंद कटारिया
रघु शर्मा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि अगर केंद्र सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद हैं तो सबके लिए फ्री में कर देना चाहिए. उसमें उम्र की बाध्यता नहीं रखनी चाहिए. पूरे देश में वैक्सीनेशन करें जिससे कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके. हमने प्रदेश में सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर के साथ ही पुलिस को वैक्सीन लगवाई है. वर्तमान में सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की घोषणा की है. जबकि सरकार को पूरे देश में वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता खत्म कर देनी चाहिए.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रघु शर्मा का बड़ा बयान रघु शर्मा ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों को त्योहारों के समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वह राजस्थान के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. उनको मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड देना था कि किसान क्यों धरने पर बैठे हैं, महंगाई क्यों बढ़ रही है. मोदी सरकार सत्ता में आई तब नारा दिया था कि बहुत हो गई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार लेकिन देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.