भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. भीलवाड़ा प्रशासन ने शहर भर में कोविड-19 की गाइड लाइनों की पालना करवाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों का गठन किया है, जो शहर में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
भीलवाड़ा मे घूम-घूम कर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जागरूक टीम के सदस्य दुकानदारों और राहगीरों को मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं. अगर कोई शख्स कोरोना गाइडलाइन की अवेहलना करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और चालान भी काटा जाता है.
यह भी पढ़ें :SPECIAL: बीमारी के दौरान दोस्तों ने बढ़ाया हौसला तो कोरोना को दी मात
नगर परिषद स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत बताते हैं कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कई निर्देश दिए हैं. जिसका बखूबी पालन किया जा रहा है. गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. टीम शहर के हर एक नागरिक से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से 200 चालान स्वरूप लिया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों से 500 रुपए जुर्माना लिया जा रहा है.