राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

भीलवाड़ा जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 जगहों पर छापेमारी की. टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए अजमेर भेज दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सांगानेर और शहर के शास्त्री नगर स्थित डेयरियों पर छापा मारा गया है.

bhilwara news,  rajasthan news,  War for pure,  War for the net,  Health department raids dairy
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

By

Published : Jul 9, 2020, 8:45 PM IST

भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में आगामी त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तेज कर दिया है. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में गुरुवार को खाद्य दुकानों और सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा. जिसमें खाद्य सैंपल को जांच के लिए अजमेर भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद जिले भर में दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

स्वास्थ्य विभाग फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विभाग की तरफ से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत गुरुवार से की गई. शुरुआत में हमने 2 जगहों पर छापामारी की है जिसमें पहले सांगानेर स्थित एक डेयरी और शहर के शास्त्री नगर स्थित डेयरी पर छापा मारा गया है.

पढ़ें:नीरव मोदी के भाई के नाम पंजीकृत 4 शैल कंपनियों के 12 पवन ऊर्जा संयत्र ED ने जब्त किए

फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि छापे के दौरान दूध से बने हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिन्हें जांच के लिए अजमेर भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर खाद्य पदार्थ की क्वालिटी में किसी तरह की मिलावट पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं राणावत ने आगे भी विभाग की तरफ से छापेमारी के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर की दुकानों पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और अभियान को सफल बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details