राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर बैठक लेना किया शुरू, RCHO ने आशा सहयोगिनी को दिए दिशा-निर्देश

भीलवाड़ा में शनिवार को निरोगी राजस्थान के तहत उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम और आशा सहयोगिनियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आरसीएचओ सीपी गोस्वामी ने उनके कार्यों की समीक्षा की. साथ ही कोरोना माहमारी में कार्य करने, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए.

एएनएम और आशा सहयोगिनियों की बैठक, Meeting of ANM and ASHA collaborators
एएनएम और आशा सहयोगिनियों की बैठक

By

Published : Jun 27, 2020, 6:29 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में राज्य सरकार के निर्देश पर निरोगी राजस्थान के तहत भीलवाड़ा में भी अब स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर बैठक लेना शुरू किया है. इसमें जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम और आशा सहयोगिनियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

इन बैठकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में चल रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी और सेवाओं में सुधार करने का कार्य किया जा सकेगा. ऐसे में शनिवार को इसके तहत शहर के सुभाष नगर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर आरसीएचओ सीपी गोस्वामी ने बैठक लेकर औचक निरीक्षण किया.

एएनएम और आशा सहयोगिनियों की बैठक

बैठक के बाद आरसीएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर आशा सहयोगिनियों और एएनएम की बैठक ले रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा जिले में कुल 109 सेक्टर है, जहां पर इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में शनिवार की बैठक में इन्हें कोरोना महामारी में कार्य करने, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वार्ता की गई है.

पढ़ेंःअभ्यर्थियों के लिए खुशखबरीः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 14 भर्तियों का कैलेंडर जारी

साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र और आशा सहयोगिनी द्वारा आम नागरिकों को कोरोना वायरस जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा. जिससे कि लोगों को कोविड-19 के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details