भीलवाड़ा.पूरे देश में सबसे पहले कोरोना हॉटस्पॉट बने कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में आने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोविड-19 के चंद दिन बचे हैं. पहले चरण में लगभग 17 हजार के करीब स्वास्थ्य कर्मियों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी. इन सभी का डेटाबेस एकत्रित कर co - win सॉफ्टवेयर पर दर्ज किया जा चुका है. एक बूथ 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
वैक्सीन कहां रखी जाएगी और किसको लगेगी - कहां लगेगी इस बात की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपी गोस्वामी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने वाली है. इसकी तैयारी भीलवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है.
भीलवाड़ा में स्वास्थ्य महकमा कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर तैयार पढ़ें-डोटासरा की टीम में रामलाल जाट को अहम जिम्मेदारी, बनाए गए राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से co-win सॉफ्टवेयर बनाया गया है जिसमें भीलवाड़ा जिले में 17,000 लोगों का डाटा बेस दर्ज कर दिया गया है. जिसमें इन लोगों को प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. कोविड-19 वैक्सीन कहां रखी जाएगी और टीकाकरण कहां-कहां किया जाएगा, इसको लेकर भी जगह का चयनित करण कर लिया गया है और टीकाकरण कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार ही किया जाएगा.
बता दें कि कोविड-19 का टीकाकरण अभियान चार चरणों में किया जाएगा. जिसमें प्रथम चरण में कोरोना महामारी के दौर में प्रथम लाइन में काम करने वाले हेल्थ वर्कर और स्वास्थ्य कर्मीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं दूसरे चरण में पुलिस महकमे के जवान और नगर परिषद - नगर पालिका के साथी रेवेन्यू के व्यक्ति टीकाकरण किया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी और चौथे चरण में 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को निशुल्क लगाई जाएगी. कोविड-19 अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है जिसको लेकर हमने एक बार dry-run भी किया है. पहली बार भीलवाड़ा जिले के 2 स्थानों पर dry-run किया गया था. ये 2 जनवरी को किया गया था जिसमें राजस्थान के 7 जिलों में से भीलवाड़ा भी शामिल था.
वहीं 8 जनवरी को भी एक और dry-run किया जा रहा है जो भीलवाड़ा जिले के तीन स्थानों पर किया जाएगा. स्वास्थ्य महकमें की ओर से dry-run इसलिए किया जा रहा है क्योंकि dry-run में हमें इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वैक्सीनेशन के दौरान किस बात की कमी रही है और किस कमी को हमे सुधारना है. कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए हमने पूरे जिले में 800 लोगों की टीम बनाई है. जिसमें एएनएम, जीएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग स्टूडेंट के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी जनप्रतिनिधि शामिल हैं.
एक सवाल के जवाब में गोस्वामी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की बात की जाए तो भीलवाड़ा जिले में प्रति व्यक्ति को टीकाकरण के दो डोज लगेंगे. पहले डोज के 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा. इस अनुपात को मानकर चले तो कोरोना वैक्सीन के हमें लगभग 33 हजार 700 डोज की आवश्यकता होगी. जिसमें से प्रथम चरण में भीलवाड़ा जिले को 18 हजार डोज मिलेंगे. कोविड-19 वैक्सीन को रखने के लिए हमने भीलवाड़ा जिला वैक्सीन भंडार तैयार कर लिया है.
पढ़ें-भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश
इसके साथी हमने तालुका क्षेत्र में सीएचसी और पीएचसी को भी वैक्सीन रखने के लिए तैयार कर लिया है. ये भीलवाड़ा जिले में 97 है. कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में तैयारी की है. वहीं, सबसे पहले 100 प्रथम लाभार्थियों को co - win सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं इन्हें कब एक्शन लगेगी इसका पूरा टाइम टेबल इसी ऐप की ओर से लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा. लाभार्थी को सीमित समय को सीमित सीमा अवधि पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी.
कोविड बूथ जरूरी व्यवस्था
- टीकाकरण कक्ष में एक समय में केवल एक व्यक्ति का व्यक्ति टीकाकरण होगा और उसकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
- टीकाकरण कक्ष में दो वैक्सीन करियर होंगे. दोनों वैक्सीन करियर में 4 - 4 कंडीशन आईएस बैंक रहेंगे.
- बूथ में प्रवेश और निकास अलग-अलग होंगे. वेटिंग रूम टीकाकरण रूम और ऑब्जर्वेशन रूम अलग अलग होंगे.
- प्रत्येक कक्ष में कोविड-19 टो कॉल की पूरी पालना की जाएगी.
- कक्ष में प्रवेश के साथ ही हाथ धोने, सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था रहेगी.
- टीकाकरण के बाद यदि साइड इफेक्ट होता है तो उसके लिए भी चिकित्सक तैयार रहेंगे.
अब देखना ये है कि भीलवाड़ा जिले को कब कोरोना वैक्सीन मिलती है और किस प्रकार स्वास्थ्य विभाग अपने दावों पर खरा उतरता है.