राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना मुक्ति के लिए कुंभ में डुबकी लगाकर की जाएगी प्रार्थना: महामंडलेश्वर - हरी सेवा सदन

हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ में हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज आज हरी सेवा आश्रम से संत जनों के साथ प्रस्थान किया. इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा की.

Bhilwara news, haridwar kumbh
कोरोना मुक्ति के लिए कुंभ में डुबकी लगाकर की जाएगी प्रार्थना

By

Published : Mar 25, 2021, 2:29 PM IST

भीलवाड़ा. हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ में हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज आज हरी सेवा आश्रम से संत जनों के साथ प्रस्थान किया. इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा की. जहां महामंडलेश्वर ने कहा कि इस बार कुंभ में कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता के साथ ही कोरोना की मुक्ति के लिए मां गंगा में डुबकी लगाकर प्रार्थना की जाएगी.

देश में कोरोना वैक्सीन की कामयाबी की कामना के साथ ही भीलवाड़ा के हरी सेवा उदासीन आश्रम से संतों का प्रतिनिधिमंडल कुंभ के लिए रवाना हुआ. जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ रवानगी के समय महामंडलेश्वर ने पूजा अर्चना की. कुंभ में महामंडलेश्वर महंत हसाराम जी महाराज के सानिध्य में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के ध्वस्त तले संतों का प्रतिनिधिमंडल कुंभ में शाही स्नान करेगा.

कुंभ में जाने वाले महामंडलेश्वर हंसाराम महाराज की कुंभ में भंडारा चलाने की भी योजना है इसके लिए अपने वाहनों से राशन सामग्री भी साथ लेकर गए. रवानगी के दौरान महामंडलेश्वर हंसराम ने कहा कि हम कुंभ में आने वाले देश विदेश के भक्तों के लिए भडारा चलाने की योजना बनाई है. वहां प्रतिदिन विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी. कोरोना काल के कारण हमने इस बार मास्क व सैनेटाईज की पूर्ण व्यवस्था की है.

साथ ही कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस बार हरिद्वार में होने वाले कुंभ से कोरोना गंगा मैया में विसर्जित हो जायेगा. हम सभी भक्तों से निवेदन करते हैं कि वह वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं. साथ ही इस कुंभ में शाही स्नान के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता व कोरोना मुक्ति के लिए मां गंगा में डुबकी लगाकर मां गंगा की विशेष प्रार्थना करेंगे, जिससे देश में कोरोना खत्म हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details