भीलवाड़ा. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन के प्रयास के कारण जिले का हमीरगढ़ ब्लॉक पहले स्थान पर आया है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि टीमवर्क के कारण ही हमीरगढ़ ब्लॉक में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सका है. हमीरगढ़ में रह रहे सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज चुका है.
देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले के निवासियों को कोरोना वैक्शीनेशन तय समय पर लगे इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते हर दिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला प्रशासन के प्रयासों के चलते हमीरगढ़ ब्लॉक जिले में पहले स्थान पर आया है. क्षेत्र में निवासरत लोगों को पहला डोज लग चुका है.
पढ़ें.Jaipur : गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी भाजपा....वैट की दरों में कटौती करने की मांग
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. उसी तरह भीलवाड़ा जिला प्रशासन भी जिले में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसके लिए मॉनिटरिंग हो रही है. इसी की बदौलत जिले का हमीरगढ़ ऐसा ब्लॉक है जो प्रथम डोज लगवाने मे शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. जिले में अब तक 86 फीसदी लोगों को प्रथम डोज व 45 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि टीमवर्क के कारण ही जिले में बेहतर वैक्सीनेशन हुआ है. हमीरगढ़ ब्लॉक में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग, प्रशासन, जनप्रतिनिधि व भामाशाह ने अच्छा सहयोग किया है.