भीलवाड़ा: भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में पौधरोपण किया. कटारिया भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से भी मिले और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
गुलाबचंद कटारिया मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने वसुंधरा समर्थकों पर इशारों में निशाना साधा. वैक्सीनेशन को लेकर गहलोत सरकार को भी घेरा.
पढ़ें:आलाकमान समस्याओं का समाधान करे...मैं इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हूं: हेमाराम चौधरी
'जिसने व्यक्तित्व को आधार बनाया वह गर्त में गया'
गुलाबचंद कटारिया ने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों पर निशाना साधा है. उन्होंने कल्याण सिंह का उदाहरण दिया. कटारिया ने कहा कि जब अयोध्या आंदोलन चल रहा था, उस समय कल्याण सिंह से प्रभावी कोई नहीं था. तब हिंदुस्तान में एकमात्र व्यक्ति कल्याण सिंह बन गए थे. उनको भी अहंकार आया तो एक कोने में चले गए और वापस लौट कर भाजपा में आना पड़ा. भाजपा में अहंकार नहीं चलता है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है. कार्यकर्ताओं के खून-पसीने से ही पार्टी आगे बढ़ रही है.
इशारों-इशारों में वसुंधरा समर्थकों को घेरा
वसुंधरा को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार हमले पर कटारिया ने कहा कि कुछ लोगों को लग रहा होगा कि जब कभी टुकड़े-टुकड़े बांटने का मौका आएगा, तब हमको भी मिल जाएगा. यानी इशारों-इशारों में वसुंधरा राजे और वसुंधरा समर्थकों पर कटारिया ने जुबानी हमला बोला है.