भीलवाड़ा. जिले में 10 मई की रात समुदाय विशेष के युवकों की ओर से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया (adarsh tapadia murder case) की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी समेत अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा और हिंदू संगठन के आह्वान पर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना चल रहा है. धरने को समर्थन देने चौथे दिन रविवार को वरिष्ठ भाजपा राजनेता व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचे और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
धरने में जनता को संबोधित करने के बाद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि देश में महंगाई कांग्रेस के कर्मों का फल है. वहीं यहां आदर्श की हत्या के मामले में भीलवाड़ा पुलिस राजनीतिक दखलंदाजी के कारण कार्रवाई करने में समर्थ नहीं लग रही है. ऐसे में हम इस मामले को प्रदेश के डीजी तक लेकर जाएंगे. वहीं मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप लगने पर कटारिया ने कहा की जोशी को सारे मामले का पता था. अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है ओर सजा होती है तो उसे भुगतनी पड़ेगी. राजस्थान की पुलिस में काम करने की क्षमता है लेकिन उसपर राजनीतिक दबाव अधिक है.
राजनीतिक दखलंदाजी के कारण पुलिस कार्रवाई करने में असफल
कटारिया ने कहा कि राजनीतिक दखलंदाजी के कारण यहां भीलवाड़ा में पुलिस कार्रवाई करने में सफल नहीं हो रही है. बाकी राजस्थान की पुलिस इतनी मजबूत है कि जब मैंने प्रदेश में 8 वर्ष तक गृहमंत्री का काम देखा तब पुलिस ने बहुत अच्छे-अच्छे काम किए थे. आज भी राजस्थान की पुलिस कलेक्टर, एसपी व आईजी ट्रेप कर रही है. इसका मतलब क्षमता तो है लेकिन क्षमता पर राजनीति हावी हो जाती है तो क्षमता खत्म हो जाती है. इस कारण लगता है कि यह जांच यहा नहीं हो पाएगी. इसीलिए यहां के सांसद ने सीबीआई जांच की मांग की होगी. अगर सीबीआई जांच होती है तो सारी परतें खुल जाएंगी. इस मामले को लेकर हम भी प्रदेश के डीजीपी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद जिन्होंने गलत कार्रवाई करने का प्रयास किया उसको सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.
पेट्रोल-डीजल का रेट कम करने को लेकर ये कहा...
केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर रेट कम किया है उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के कांग्रेस के जन जागरण अभियान के कारण दबाव में आकर पेट्रोल-डीजल का रेट कम कर दिया है. इस पर कटारिया ने कहा कि मैं सोचता हूं कि मुख्यमंत्री की बुद्धि को दाद देना पड़ेगा. गहलोत सवेरे उठने के साथ यह बातें करते रहते हैं कि हम सब लोग महंगाई का अनुभव कर रहे हैं. कांग्रेस के किए हुए कर्मों का फल ही महंगाई है.