राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस सक्षम लेकिन राजनीतिक दबाव में काम करना मुश्किल: गुलाब चंद कटारिया

भीलवाड़ा में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया (adarsh tapadia murder case) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में रविवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी पहुंचे और गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस सक्षम है लेकिन राजनीतिक दबाव में है. ऐसे बेहतर काम कर पाना मुश्किल है. इस दौरान कटारिया ने ईटीवी भारत से विभिन्न मुद्दों पर खास बातचीत भी की.

By

Published : May 22, 2022, 6:41 PM IST

Kataria reached the ongoing protest in Bhilwara
भीलवाड़ा पहुंचे कटारिया

भीलवाड़ा. जिले में 10 मई की रात समुदाय विशेष के युवकों की ओर से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया (adarsh tapadia murder case) की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी समेत अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा और हिंदू संगठन के आह्वान पर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना चल रहा है. धरने को समर्थन देने चौथे दिन रविवार को वरिष्ठ भाजपा राजनेता व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचे और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

धरने में जनता को संबोधित करने के बाद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि देश में महंगाई कांग्रेस के कर्मों का फल है. वहीं यहां आदर्श की हत्या के मामले में भीलवाड़ा पुलिस राजनीतिक दखलंदाजी के कारण कार्रवाई करने में समर्थ नहीं लग रही है. ऐसे में हम इस मामले को प्रदेश के डीजी तक लेकर जाएंगे. वहीं मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप लगने पर कटारिया ने कहा की जोशी को सारे मामले का पता था. अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है ओर सजा होती है तो उसे भुगतनी पड़ेगी. राजस्थान की पुलिस में काम करने की क्षमता है लेकिन उसपर राजनीतिक दबाव अधिक है.

पढ़ें.आदर्श तापड़िया हत्याकांडः भाजपा विधायक बोले राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं, इसलिए की सीबीआई जांच की मांग

राजनीतिक दखलंदाजी के कारण पुलिस कार्रवाई करने में असफल
कटारिया ने कहा कि राजनीतिक दखलंदाजी के कारण यहां भीलवाड़ा में पुलिस कार्रवाई करने में सफल नहीं हो रही है. बाकी राजस्थान की पुलिस इतनी मजबूत है कि जब मैंने प्रदेश में 8 वर्ष तक गृहमंत्री का काम देखा तब पुलिस ने बहुत अच्छे-अच्छे काम किए थे. आज भी राजस्थान की पुलिस कलेक्टर, एसपी व आईजी ट्रेप कर रही है. इसका मतलब क्षमता तो है लेकिन क्षमता पर राजनीति हावी हो जाती है तो क्षमता खत्म हो जाती है. इस कारण लगता है कि यह जांच यहा नहीं हो पाएगी. इसीलिए यहां के सांसद ने सीबीआई जांच की मांग की होगी. अगर सीबीआई जांच होती है तो सारी परतें खुल जाएंगी. इस मामले को लेकर हम भी प्रदेश के डीजीपी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद जिन्होंने गलत कार्रवाई करने का प्रयास किया उसको सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.

पेट्रोल-डीजल का रेट कम करने को लेकर ये कहा...
केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर रेट कम किया है उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के कांग्रेस के जन जागरण अभियान के कारण दबाव में आकर पेट्रोल-डीजल का रेट कम कर दिया है. इस पर कटारिया ने कहा कि मैं सोचता हूं कि मुख्यमंत्री की बुद्धि को दाद देना पड़ेगा. गहलोत सवेरे उठने के साथ यह बातें करते रहते हैं कि हम सब लोग महंगाई का अनुभव कर रहे हैं. कांग्रेस के किए हुए कर्मों का फल ही महंगाई है.

पढ़ें.Tension In Bhilwara: भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, मृतक का हुआ पोस्टमार्टम...पुलिस पहरे में एंबुलेंस से ले गए शव

क्योंकि मनमोहन सिंह की सरकार के समय निर्णय हुआ था कि जितनी भी तेल कंपनियां हैं वह अपने नफा नुकसान के हिसाब से रेट घटा-बढा सकती हैं. उसी के बाद लगातार यह प्रक्रिया चल रही है. केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई है. मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रार्थना करता हूं कि केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद प्रधानमंत्री का धन्यवाद देकर राजस्थान के सरहद से लगे दूसरे राज्य की तरह ही राजस्थान की सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करें जिससे यहां भी उसी रेट में लोगों को पेट्रोल-डीजल मिल सके.

पढ़ें.भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमला, बाइक फूंकी...इंटरनेट सेवा भी ठप... कुछ को हिरासत में लिया, अजमेर रेंज आईजी ने किया घटनास्थल का दौरा

महेश जोशी की बेटे पर लगे आरोप पर भी बोले कटारिया
मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर दुष्कर्म का आरोप व महेंद्र चौधरी के भाई पर हत्या के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके परिवार के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं. उस बयान पर कटारिया ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सही है. मगर मंत्री महेश जोशी के साथ जिस घर में उनका बेटा रह रहा था, 2 वर्ष से उसका जिस लड़की के साथ अफेयर था. लड़की का गर्भपात भी करा दिया गया. बातें न्यायालय तक पहुंच गई. क्या ऐसे मामले मे पिता को पता नहीं था कि बेटा क्या कर रहा है. इतने दिन क्या वह सोए रहे. इसलिए मंत्री जोशी के पुत्र पर मुकदमा हुआ.

यहां तो महेश जोशी बिल्कुल गलत हैं. ऐसा ही मामला जौहरी लाल मीणा के बेटे का भी था. महेंद्र चौधरी के बारे में मुझे कुछ नहीं पता. हो सकता कि मेरा भाई भी अपराध करे तो उसकी सजा उसे ही मिलेगी मुझे नहीं. कम से कम महेश जोशी के बारे में मैं यह कह सकता हूं कि उसमें उनके घर में यह लफड़ा वर्षों से चल रहा था. किसी के परिवार को उजाड़ने व बनाने की जानकारी महेश जोशी को थी, इसलिए उनके बेटे को सजा तो भुगतनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details