राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में लगातार हो रहा बजरी का दोहन, खनन विभाग की कार्रवाई से अब तक 13 करोड़ का राजस्व प्राप्त

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा में अवैध बजरी का दोहन जारी है. जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी, मानसी, खारी नदियों में रात के अंधेरे में अवैध बजरी का खनन किया जा रहा है. खनिज विभाग ने इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए अब तक 13 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है.

भीलवाड़ा ताजा हिंदी खबर, भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news, rajasthan news in hindi, अवैध बजरी खनन मामला, bhilwara gravel mining issue
भीलवाड़ा में बजरी का दोहन जारी

By

Published : Mar 12, 2020, 4:20 PM IST

भीलवाड़ा.सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन पर रोक के बाद भी जिले में अवैध बजरी का खनन जारी है. भीलवाड़ा से गुजरने वाली खारी, बनास, कोठारी और मानसी नदियों में अवैध बजरी का दोहन हो रहा है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया है. अब तक बजरी दोहन के 2146 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

भीलवाड़ा में बजरी का दोहन जारी

बजरी दोहन को लेकर भीलवाड़ा माइनिंग विभाग के खनिज अभियंता मोहम्मद आसिफ अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भीलवाड़ा जिले में अब तक 2146 प्रकरण अवैध खनन, ट्रांसपोर्ट और दोहन के बनाए गए हैं. इनमें 600 FIR भी दर्ज की गई है. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग की ओर से अब तक 13 करोड रूपए की पैनल्टी वसूल की जा चुकी है. साथ ही लगातार क्षेत्र में हमारी टीम क्षेत्र मे काम कर रही है.

यह भी पढे़ं-कोटा में भतीजे पर चाचा की हत्या का आरोप, आरोपी का मां ने दिया साथ, मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट की ओर से विशेष टीम का भी गठन किया है. जिसमें जिसके इंचार्ज आईएएस अतर आमिर खान है. उनके नेतृत्व में लगातार जिले की नदियों में छापेमारी की कार्रवाई कर बजरी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस टीम के गठन के बाद कार्रवाई में तेजी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details