भीलवाड़ा.बड़लियास थाना प्रभारी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार देर शाम थाना परिसर में डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी और बजरी माफिया साथ थिरकते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें:4 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत, अब पति-पत्नी ने 2 बेटियों के साथ किया सुसाइड
बडलियास थानाधिकारी सुजीत की बर्थडे पार्टी में थाने के सिपाही डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. भीलवाड़ा के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि इस पार्टी में बजरी माफिया के शामिल होने की जांच की जा रही है. यदि वीडियो की जांच में बजरी माफिया की उपस्थिति की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक को सौंप दी गई है.
थानेदार की बर्थडे पार्टी में बजरी माफिया का डांस वहीं भीलवाड़ा एसपी विकास शर्मा देर रात थानों का औचक निरीक्षण कर रहे थे. जैसे ही बड़लियास थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी नदारद मिले तो एसपी ने थाना प्रभारी की अनुपस्थिति लगा दी. भीलवाड़ा के बडलियास क्षेत्र से बनास नदी गुजरती है. जहां से बजरी माफिया रात के अंधेरे में बजरी खनन करते हैं और प्रदेश के दूसरे हिस्सों में महंगे दामों पर बेच देते हैं.