भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर खुद जिला कलेक्टर आशीष मोदी भी हैरान रह गए. दरअसल जिला कलेक्टर के समक्ष एक 'मृत महिला' पहुंची और न्याय की गुहार (woman complaint to Bhilwara collector) लगाई. जी हां, मामला कुछ यूं है कि जमीन-जायदाद के लालच में उसके अपने ही परिवार के सदस्यों ने न केवल उस महिला का डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया, बल्कि उसके हिस्से की जमीन भी हड़प ली. जब पीड़ता को इसकी जानकारी हुई तो वह जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंची. महिला ने कहा कि साहेब हम जिंदा हैं, मरे नहीं. इस पर कलेक्टर में मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए.
जिले की नर्बदा देवी टेलर ने बताया कि वह सन 2005 से दिल्ली में काम कर रहीं हैं. उनके पीठ पीछे पांचों भाई-बहनों ने मिलकर वर्ष 2008 में उसका डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया और उसके हिस्से की जमीन जायदाद भी हथिया ली. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए यह भी मांग की कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.