भीलवाड़ा. शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकीय कन्या महाविद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं की समझाकर गेट पर लगे ताले को खुलवाया.
पढ़ें:बहन की शादी के लिए निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल को मिली अंतरिम जमानत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष सपना सुथार ने कहा कि महाविद्यालय में नया गर्ल्स हॉस्टल खोलने और व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने के साथ ही कॉलेज परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नया गर्ल्स हॉस्टल नहीं होने से छात्राओं का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई विषयों के व्याख्याता भी कॉलेज में नहीं हैं. जिसके चलते छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
भीलवाड़ा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्राओं में महाविद्यालय में गंदगी को भी बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि पूरे परिसर में जहां-कहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल को लगातार इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपे गए हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की गई है. छात्राओं ने कहा कि अगर आने वाले समय में उनकी मांगों को नहीं सुना जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.