राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने की आत्महत्या... - Girl suicide case in Bhilwara

भीलवाड़ा शहर के किशनावतों की खेड़ी में एक युवती ने आत्महत्या कर (Girl suicide case in Bhilwara) ली. पुलिस के अनुसार, युवती एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. हालांकि, युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवती ने जब खुदकुशी की, उस वक्त प्रेमी एक रैली में शामिल होने गया था.

Girl suicide case in Bhilwara
भीलवाड़ा शहर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने की आत्महत्या

By

Published : May 22, 2022, 8:08 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के किशनावतों की खेड़ी में रहने वाली एक युवती ने प्रेमी के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर (Girl suicide case in Bhilwara) ली. सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है. युवती के परिजनों को सूचना दी गई है.

पुलिस का कहना है कि युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती ने जब खुदकुशी की, उस वक्त प्रेमी एक रैली में शामिल होने गया था. प्रताप नगर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि किशनावतों की खेड़ी में ज्योति मंडल नाम की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती का मुकेश शर्मा नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग था और वह 3 महीने से युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. गोदारा का कहना है कि इस घटना के वक्त युवक शहर में ही आयोजित हुई रैली में शामिल होने गया था.

पढ़ें:Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या

युवक जब घर पहुंचा तो गेट अंदर से बंद था. काफी आवाज लगाने से भी जब युवती ने गेट नहीं खोला, तो युवक ने पड़ोसियों को आवाज लगाई और दीवार कूद कर अंदर से गेट खोला गया. जहां उसे ज्योति मंडल फंदे से झूलती मिली. युवक ने इसकी सूचना प्रताप नगर थाने में सूचना दी. अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवती ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की. युवती के परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी. इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details