भीलवाड़ा. जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सोमवार को एक मूक बाधिर युवती के साथ गैंगरेप (gang rape with deaf girl in Bhilwara) की घटना हुई है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने गैंगरेप की बात स्वीकार की है. मूलतः चित्तौड़गढ़ की रहने वाली 18 वर्षीय युवती पिछले 5 साल से भीलवाड़ा में परिजनों के साथ रहती है. पीड़ित युवती के पिता चाय की केबिन का संचालन करते हैं. जानकारी के मुताबिक दोपहर में युवती की तबीयत बिगड़ने पर बड़ी बहन उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई में लेकर आई.
पढ़ें.Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका
चिकित्सकों ने युवती की जांच की तो 2 महीने की गर्भवती होने के बारे में पता चला. चिकित्सकों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना पर कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिद्धू हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. युवती बोलने और सुनने में असमर्थ है. ऐसे में उसने इशारों में परिजनों को यह बात बताई.