राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीन का डर : भीलवाड़ा में वैक्सीन के नाम पर भागे गाड़िया लोहार...महिला ने हाथ जोड़कर कहा- नहीं लगवानी वैक्सीन - Bhilwara Vaccination Program

ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम हैं. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र बागोर कस्बे के गाड़िया लोहार बस्ती में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम जब वैक्सीनेशन के लिए पहुंची तो वहां मौजूद लोग भागने लगे.

Bhilwara Vaccination Program
भीलवाड़ा वैक्सीन का डर

By

Published : Jun 6, 2021, 9:47 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के बागोर कस्बे में कोठारी नदी के नजदीक बसे गाड़िया लोहार बस्ती में जब वैक्सीनेशन के लिए टीम पहुंची तो अजीब स्थिति पैदा हो गई. गाड़िया लोहार समाज के लोग वैक्सीन के डर से भागने लगे. वहीं एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगी. उसका कहना था कि भले संक्रमण से मौत हो जाए, लेकिन वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.

जुझारू गाड़िया लोहार वैक्सीन से डरे

बागोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम जब कोरोना का टीका लगाने पहुंची तो रामा गाडोलिया की पत्नी हाथ जोड़कर पैर पकड़कर स्वास्थ्य कर्मियों से टीका नहीं लगाने की गुहार करती नजर आई. स्वास्थ्य कर्मियों के लाख समझाने के बाद भी वह कोराना वैक्सीन लगाने के लिए तैयार नहीं हुई.

वहीं काम कर रहा एक पुरुष तो अपना काम छोड़कर ही भाग गया. जब स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने के लिए समझाने लगे तो महिला ने साफ मना करते हुए कहा कि हम किसी भी परिस्थिति में कोरोना का टीका नहीं लगाएंगे. परिवार के मुखिया रामा टीका लगाने के लिए तैयार हुआ तो सभी महिलाओं ने मिलकर उसे रोक दिया. महिलाओं का कहना था कि हमें तो टीका लगवाना ही नहीं है. हमें कोई टेंशन नहीं है.

पढ़ें-टीका vs लाठी : वैक्सीन लगवाने की अपील पर भड़की बुजुर्ग महिला...लाठी लेकर दी धमकी

हालात ये बन गए कि जब मुखिया रामा गाडोलिया वैक्सीन के लिए तैयार हुआ तो एक तरफ से उसे टीम के सदस्यों ने पकड़ रखा था तो दूसरी तरफ से महिलाएं उसका हाथ पकड़ कर खींच रही थी. महिलाएं चाहती थी कि रामा वैक्सीन न लगवाए.

टीम के सामने हाथ जोड़ती महिला

गाड़िया लोहारों का इतिहास

गाडोलिया लोहार आज भी बैलगाड़ी में निवास करते हैं और लोहे के औजार बनाते हैं. महाराणा प्रताप के अकबर से युद्ध के दौरान उनके जंगल- जंगल भटकने के समय इनके पूर्वजों ने सौगंध खाई थी कि जब तक महाराणा मेवाड़ को फतेह नहीं कर लेंगे तब तक वे पक्का घर बनाकर एक जगह नहीं रहेंगे. उस सौगंध के कारण ये परिवार आज भी गाड़ियों में ही रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details