राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

भीलवाड़ा जिले के आसीन्द पंचायत समिति के सरेरी गांव में खेत पर जा रहे बहन और भाई की नदी में पैर फिसलने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसीन्द पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया. दोनों की मौत से गांव में गमगीन माहौल हो गया.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news, नदी में डूबने से भाई बहन की मौत, Siblings died due to drowning in river
नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 10:19 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के आसीन्द थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा पंचायत की सरेरी घाटी गांव में देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां खेत पर जा रहे एक बहन और उसके भाई की नदी में पैर फिसलने से मौत हो गई. घटना से गांव में शोक छा गया.

नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत

पुलिस के अनुसार 12 साल का नरेंद्र और उसकी 10 साल की बहन अनिता दोनों दोपहर में घर से निकल कर खेत जा रहे थे. रास्ते में कच्चे एनिकट के पास से गुजरते समय अनिता का पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरी. बहन को नदी में गिरा देखकर भाई नरेंद्र ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह ना तो बहन को बचा पाया और ना ही खुद को. दोनों के नदी में डूबने से मौत हो गई.

घटना के बाद आस-पास बकरियां चराने वाले चरवाहों ने शोर मचाया तो बच्चो के रिश्ते में दादा लगने वाला बालू सिंह एनिकट पर पहुंचे और उन्होंने एनिकट में छलांग लगाकर अथक प्रयास के बाद दोनों बहन-भाई को बाहर निकाला. उधर, घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया. कई लोग एनिकट पर जमा हो गये. बाद में दोनों शवों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया.

पढ़ेंःपालीः तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 3 घंटे के प्रयास के बाद निकाला गया शव

थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने कहां की घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और दोनों बहन भाइयों के शवों का आसीन्द सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details