भीलवाड़ा. जिले में हुई मूसलाधार बारिश 14 साल के बच्चे के लिए काल बन गई. बुधवार दोपहर बाद आई तेज बारिश के बीच माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के बाहर अपने परिवार के साथ निकले. रास्ते में जाते वक्त बाइक अचानक से असंतुलित हो गई. जिसके बाद बाइक पर बैठा 14 वर्षिय भविष्य नाले में गिर गया.
पढ़ेंःदहेज के दर्द की 'दास्तान' : पिता पुलिस को लेकर बेटी के ससुराल पहुंचा...7 माह की गर्भवती बेटी मृत मिली, दहेज हत्या का मामला दर्ज
नाले के तेज बहाव की वजह से वह बह गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस और नगर परिषद दमकल भी मौके पर पहुंची और बालक की तलाश की गई. काफी मशक्कत के बाद बहते हुए बालक के शव को नाले से कुछ ही दूरी पर बाहर निकाला गया.
भीलवाड़ा में मुसलाधार बारिश का कहर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया. यहां आपातकालीन कक्ष में चिकित्सकों ने 14 वर्षीय भविष्य लालवानी मृत को घोषित कर दिया. पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया.
कोतवाल दुर्गाप्रसाद दाधीच के अनुसार आजाद नगर निवासी उत्तम लालवानी अपने बेटे भविष्य और बेटी के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के बीच राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के पास सरस्वती सर्किल के निकट गड्ढे के आने से बाइक अचानक असंतुलित होकर पलट गई.
पढ़ें- Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत
हादसे में बेटा भविष्य उछलकर नाले में गिर कर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया. लोगों की सूचना पर कोतवाल दाधीच मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बालक की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद बालक की लाश को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बालक के शव को अपनी गाड़ी से लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचा जहां उसे मृत घोषित कर दिया.