राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः 3 जैन मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार - अंतरराज्यीय चोर गिरोह

भीलवाड़ा के जैन मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भीलवाड़ा का जैन मंदिर, Jain temples of bhilwara
3 जैन मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गि

By

Published : Sep 19, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:56 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के जैन मंदिरों में लगातार चोरियां करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. भीलवाड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ और मध्यप्रदेश के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः'ध्रुव', 'रुद्र' और चेतक ने दिखाए आसमान में हैरतअंगेज कारनामे, स्वर्णिम विजय वर्ष पर भारतीय वायु सेना ने पेश किए कार्यक्रम

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़, बिजौलियां, कोटड़ी और आस- पास के इलाकों में चोरी और लूटपाट की लगातार घटनाएं हो रही थी. खासतौर से जैन मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा था. इसे गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम की जांच पड़ताल में18 सितंबर को मांडलगढ़ व आस-पास के क्षेत्र में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक गैंग आई हुई है. इस गैंग की सहायता स्थानीय कोई व्यक्ति कर रहा है.

ऐसे में पुलिस ने ऐसी वारदातों में लिप्त बदमाशों की छंटनी कर क्षेत्र में सक्रिय ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा जिनसे पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों ने भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ, बिजोलिया, कोटड़ी क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनमें मुख्य रूप से जैन मंदिर शामिल हैं. जहां से ये लोग छत्र और नकदी लूट लिए.

पढ़ेंःअलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग, दलित युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट...इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों आरोपितों मध्यप्रदेश के सुलेन्द्र मालवीय और राजू मालवीय, कंजर बस्ती मांडलगढ़ निवासी भूरिया कंजर और चैची, बेगूं निवासी कचरू कंजर को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details