भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर सीओ सर्किल अंतर्गत 3 दिन से लापता एक युवक का शव मंगलवार को पडेर थाना अंतर्गत गुलाबपुरा के पास पुलिया के खाल में मिला. युवक विगत 3 दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी पडेर थाने में दर्ज थी.
जहाजपि पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि एक युवक के शव के खाल में पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पहुंचे. जहां युवक का शव मोटरसाइकिल के नीचे दबा हुआ पड़ा था. शव लगभग दो-तीन दिन पुराना लग रहा था, जिस वजह से वह सड़ गया था. युवक की शिनाख्त देवेंद्र पुत्र योगेंद्र राणावत उम्र 19 साल निवासी जामोली के रूप में हुई.