भीलवाड़ा.विधानसभा चुनाव अभी में अभी दो साल से भी अधिक समय शेष है लेकिन भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में अभी से होड़ मची है. एक तरफ वसुंधरा समर्थक बयानबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और अन्य नेताओं की भी लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भाजपा में जारी इस कलह पर कांग्रेस भी मुखर है. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री ईटीवी भारत के साथ बाचतीत के दौरान कालूलाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा होती है. जिस तरह कांग्रेस को सचिन पायलट ने मजबूत किया उसी तरह मैं भी भाजपा को मजबूत कर सकता हूं और अगर पार्टी चाहे तो मैं भी मुख्यमंत्री का दावेदार हो सकता हूं. कालूलाल ने कहा मैं भी गुर्जर समाज से हूं. जिस तरह कांग्रेस में सचिन पायलट मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. उसी तरह मैं भी भाजपा में दावेदार हो सकता हूं.
पढ़ेंःअब संगठन महामंत्री से नहीं मिलेंगे रोहिताश्व शर्मा, सीधे देंगे नोटिस का जवाब, कहा-तगड़ा जवाब दूंगा
सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के भाजपा में 13-13 मुख्यमंत्री के दावेदार होने के बयान पर कालूलाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस में कौन से कम दावेदार हैं. आज भी कांग्रेस में इतनी बड़ी लड़ाई है कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने के चलते रोजाना खतरा मंडरा रहा है. भाजपा से ज्यादा लड़ाई तो कांग्रेस में हैं. भाजपा में चुनाव के बाद जो पार्टी आलाकमान निर्णय करता है और जब जो ठीक व्यक्ति होता है, उसे ही मुख्यमंत्री बनाया जाता है.
पढ़ेंःगुलाबचंद कटारिया का वसुंधरा समर्थकों पर निशाना, 'BJP में नहीं चलता अहंकार, जिसने व्यक्तित्व को आधार बनाया वही गर्त में गया'
उन्होंने कहा भाजपा में कई लोग मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उनमें से मैं भी एक ऐसा चेहरा हूं. अगर पार्टी चाहे तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकता हूं. मेरे में कौन सी कमी है. मैं भी गुर्जर समाज से हूं. जिस तरह सचिन पायलट गुर्जर समाज से हैं और उनके समर्थक पायलट को सीएम की मांग कर रहे हैं. उस तरह मैं लड़ाई लड़कर मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूं. लेकिन अगर पार्टी आलाकमान चाहे तो मैं भी मुख्यमंत्री का दावेदार हो सकता हूं. समाज के नाते अगर भाजपा आलाकमान मौका दे तो मैं तैयार रहूंगा. कांग्रेस को मजबूत करने वाले सचिन पायलट की तरह मैं भाजपा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने की कोशिश करूंगा.