राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा...वाहन चालक हुए परेशान - भीलवाड़ा में कोहरे से वाहन चालक परेशान

नए साल की शुरुआत के तीसरे ही दिन सर्दी ने लोगों को कपकपना शुरू कर दिया. कोहरे की वजह से आमजीवन और यातायात अत्यधिक प्रभावित हुआ है. वहीं सड़क पर वाहन चालक हेड लाइट आते-जाते दिख रहे हैं.

Shadow Fog in Bhilwara, भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा
भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा

By

Published : Jan 3, 2021, 5:00 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में नए साल का आगमन घना कोहरा के बीच हुआ. जहां रविवार को भीलवाड़ा सुबह से ही घने कोहरे की चादर की चपेट में दिखा. कोहरे की वजह से आमजीवन और यातायात अत्यधिक प्रभावित हुआ है.

भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा

वहीं सड़क पर वाहन चालक हेड लाइट की मदद से आते-जाते देखा गया. ऐसे में लोगों को सुबह अपने काम पर जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर तो आमजन सर्दी से बचने के लिए अलाव और चाय की चुस्की लेते नजर आए.

पढ़ें-कांग्रेस के धरने और सीएम के रात्रि भोज पर क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर

शहरवासी गौतम कुमार ने कहा कि आज सुबह सर्दी बहुत ज्यादा है और कोहरे की वजह से सड़क पर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. बढ़ती सर्दी के वजह से कोरोना का भी अंदेशा बढ़ रहा है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के लक्षण ही सर्दी, जुकाम और खांसी है. जिसके वजह से लोगों को इस सर्दी में थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. साल के तीसरे दिन ही सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. सड़क पर भी कोहरे की वजह से 5 फीट दूरी तक भी देख पाना मुश्किल हो रहा है. आज सुबह सर्दी और कोहरे को देखकर भीलवाड़ा भी कुछ कुल्लू-मनाली जैसा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details