भीलवाड़ा.जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज के परिचालक को बिना टिकट लगेज ले जाना भारी पड़ गया है. भीलवाड़ा डिपो की फ्लाइंग टीम ने परिचालक पर कार्रवाई करते हुए उन पर रिमार्क लगाया है. इस दौरान परिचालक फ्लाइंग टीम के अधिकारी के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया. राजस्थान पथ परिवहन निगम के बांसवाड़ा डिपो की बस अजमेर से बांसवाड़ा जा रही थी, जहां भीलवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर सरेरी चौराहे के पास भीलवाड़ा डिपो की फ्लाइंग टीम पहुंची.
परिचालक को बिना टिकट लगेज ले जाना पड़ा भारी इस दौरान रोडवेज को चेकिंग के दौरान बस परिचालक बिना टिकट लगेज ले जा रहा था. जिस पर बस परिचालक के खिलाफ भीलवाड़ा रोडवेज फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए रिमार्क लगा दिया है. अजमेर से बांसवाड़ा डिपो की बस संख्या RJ-03-PA-4810 अजमेर से रवाना होकर बांसवाड़ा जा रही थी.
इस दौरान भीलवाड़ा जिले में अचानक भीलवाड़ा जिले की फ्लाइंग टीम पहुंच गई और बिना टिकट लगेज ले जाना परिचालक को भारी पड़ गया और उनकी सर्विस बुक में रिमार्क लगा दिया. परिचालक के रिमार्क लगाने के दौरान बांसवाड़ा डिपो का परिचालक राकेश बार-बार अधिकारी के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया, लेकिन अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसी लापरवाही बरतेंगे, तो आगे और ठोस कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या
भीलवाड़ा फ्लाइंग टीम के प्रभारी राजकुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिनके पास टिकट नहीं है, उन परिचालकों के रिमार्क लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह है कि लगातार चेकिंग बढ़ाई बढ़ा रहे हैं, जिससे लापरवाही पर ठोस लगाम लग सके. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर एक दूसरे पर फोन पर सूचना के सवाल पर फ्लाइंग टीम के प्रभारी राजकुमार ने कहा कि ऐसे के खिलाफ हम और बड़ा ऑपरेशन करेंगे, जिससे उनके मंसूबे फेल हो सके.