भीलवाड़ा.74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा शहर तिरंगे झंडे और अन्य सामानों से सज गया है. लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार खरीदारों की कमी के कारण दुकानदार भी परेशान हैं. शहर के सूचना केंद्र, रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन चौराहे और कई स्थानों पर फेरी वाले झंडा लेकर खड़े हैं, लेकिन इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं है.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना के चलते प्रदेशभर में बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे. हालांकि जिला स्तर पर शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, लेकिन उसमें भी ज्यादा भीड़ नजर नहीं आएगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में तिरंगे नजर आने लगे हैं. जिस चौराहे पर नजर डालो, केसरिया सफेद और हरा रंग ही नजर आ रहा है. बच्चों और युवाओं में इस पर्व को लेकर उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार झंडा खरीदने कोई नहीं आ रहा है.