राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कपास फैक्ट्री में लगी भीषण आग...लाखों का माल जलकर स्वाहा - bhilwara

भीलवाड़ा में एक कपास फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे करोड़ों रुपए की कपास जलकर खाक हो गई.

कपास फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Apr 11, 2019, 12:35 PM IST

भीलवाड़ा. गंगापुर कस्बे में कपास फैक्ट्री में गुरूवार को अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते वहां रखा करोड़ों रुपए का कपास जलकर राख हो गया. जिसकी सूचना तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई.

पूरी घटना ढोसर चौराहे पर स्थित कपास फैक्ट्री की है. जो की भाजपा नेता रूप लाल जाट के भाई बद्री लाल जाट की बताई जा रही है. आग लगने की सूचना पर दमकलों सहित गंगापुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास जारी है. गंगापुर सहित आसपास से 3 दमकल मौके पर पहुंची हुई है. जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि कपास फैक्ट्री में भीषण आग से करोड़ों रुपए का कपास जलकर राख हो गया है. साथ ही ग्रामीणों की मदद और आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है.

कपास फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग की लपटें थी तेज
भीषण गर्मी में कपास फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लिपटे दूर तक दिखाई दे रही थी. आग दूर तक दिखाई देने के कारण आसपास शहर के शहर वासियों और ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे. जहां गंगापुर थाना पुलिस ने बड़ी मशक्कत से सब लोगों को दूर कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि गर्मी की वजह से चंद दिनों पहले भीलवाड़ा में भी आग लगने की घटना घट चुकी है. भीलवाड़ा के रीको एरिया में भी आग लग चुकी है. जिससे भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details