राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला बाहर - बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में लगी आग

भीलवाड़ा के बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां हॉस्पिटल की थर्ड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने यहां भर्ती सभी 32 मरीजों को पड़ोस में स्थित रामस्नेही और कृष्णा हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया.

Fire in hospital due to short circuit, बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में लगी आग
बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में लगी आग

By

Published : Sep 20, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 1:21 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल की थर्ड फ्लोर पर रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही वहां भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती सभी 32 मरीजों को पड़ोस में स्थित रामस्नेही और कृष्णा हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया.

बांगड़ अस्पताल में लगी आग...

वहीं, आग की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा भी मौके पर पहुंचे. सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया और सीओ सिटी भंवर सिंह नरूका ने सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकलवाया. बता दें कि यह वही हॉस्पिटल है, जिससे भीलवाड़ा में सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण फैला था. फिलहाल, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है.

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि अस्पताल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और उस पर काबू पा लिया गया है. धुएं के कारण वहां से मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करवा दिया गया है और उनके इलाज की संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई है.

पढ़ेंः4 नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा जेडीए, जोन उपायुक्तों को भूमि चिह्नित करने के निर्देश

दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि सुबह फायर अलार्म बजने पर हमने सर्वप्रथम सभी मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है. जहां स्टाफ को इलाज करने के लिए भी भेज दिया गया है. अस्पताल से 32 मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है, जिसमें से 7 वेंटिलेटर पर थे. आग पर नगर परिषद और 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है. आग ज्यादा नहीं होने के कारण अस्पताल भवन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details