राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: पिता और सौतेली मां ने 2 मासूमों पर बरपाया कहर, मारपीट से बच्ची का टूटा पैर

भीलवाड़ा के कोतवाली थाने इलाके में कावा खेड़ा में 6 साल के बच्चे और 7 साल की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप पिता और सौतेली मां पर है. चाइल्डलाइन ने फौरन मामले को संज्ञान में लिया और कोतवाली में मामला दर्ज करवाया. साथ ही बच्चों का उपचार करवाकर उन्हें सखी सेंटर पर रखा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

मासूमों पर कहर , innocent children, भीलवाड़ा क्राइम न्यूज़
भीलवाड़ा में पिता और सौतेली मां ने मासूमों पर बरपाया कहर

By

Published : Jun 2, 2021, 11:57 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां के एक परिवार में मां के छोड़ के चले जाने के बाद पिता ने दूसरी शादी की. इसके बाद सौतेली मां और पिता ने 2 मासूमों पर हंटर से कहकर बरपाना शुरू कर दिया. ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में कांवा खेड़ा बस्ती का है.

एक पिता ने अपने ही मासूम बेटे और बेटी पर हंटर से इतना कहर बरपाया कि बेटी का पैर ही टूट गया. इस अत्याचार की कहानी की खबर चाइल्ड लाइन पर मिलने पर बाल कल्याण समिति ने उन्हें अपने संरक्षण में लेकर जिला अस्पताल में उपचार शुरू करवाया है. पुलिस ने पिता के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ हजरत को राजपाशा में कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 43 संगीन धाराओं में मामले हैं दर्ज

पीड़ित बच्ची ने बताया कि उनकी मां चली गई और पिता ने दूसरी शादी की है. उसके बाद से ही वो रोजना मारते हैं. कभी-कभी शराब पीकर मारते-पीटते हैं. बच्चों के मुताबिक सौतेली मां का 2 साल का बच्चा है.

भीलवाड़ा में पिता और सौतेली मां ने मासूमों पर बरपाया कहर

वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरीश पांडे ने कहा कि बच्चों के साथ उनके पिता और सौतेली मां ने मारपीट की है. यह हमने इसके लिए सिटी कोतवाली में मामला भी दर्ज करवाया और बच्चों का उपचार करवाकर उन्हें सखी सेंटर पर रखा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

पढ़ें:महिला द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या के मामले में आरोपी सिपाही गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

बता दें कि चाइल्डलाइन ने फौरन मामले को संज्ञान लेते हुए मौके पर स्वयंसेवक गौरव चतुर्वेदी और काउंसलर निर्मला पुरोहित के नेतृत्व में टीम भेजी. वहां बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान देखें. बच्ची चलने में असमर्थ थी. जानकारी में सामने आया कि बच्ची के पेट पर रस्सी से मारने के चोट के निशान और पैर पर मारने के कारण बच्चे खड़ी नहीं हो पा रही थी. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस जाब्ता और बाल कल्याण समिति की टीम के साथ दोनों बच्चों का रेस्क्यू किया गया. दोनों बच्चों का मेडिकल करवाया गया. आरटी-पीसीआर टेस्ट भी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details