भीलवाड़ा.भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर 1 जनवरी 2021 से देश के तमाम राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल संग्रहण केंद्रों पर बिना फास्टैग किसी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले तमाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल संग्रहण केंद्र पर जागरूकता अभियान का आगाज हो चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी हरीश चंद्र ने ईटीवी भारत को बताया कि 1 जनवरी से जिले के सभी टोल प्लाजा पर कैश ट्रांजेक्शन बंद किया जा रहा है. भारत सरकार ने गजट नोटिफिकेशन इसके लिए जारी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि जिले से गुजरने वाले तमाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल संग्रहण केंद्र पर कैश ट्रांजेक्शन नहीं होगा. फास्टैग लगे हुए वाहनों को ही टोल संग्रहण केंद्र से प्रवेश दिया जाएगा. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य है कि जो वाहन टोल प्लाजा पर इंतजार करते हैं. उस दौरान उनको इंधन की ज्यादा खपत होती है. इसमें इंधन की खपत में कमी लाई जा सके. साथ ही टोल संग्रहण केंद्र पर वाहन धीरे-धीरे आगे गुजरे. उन्होंने कहा मैं ईटीवी भारत के माध्यम से जिले के तमाम वाहन चालकों और मालिकों से अपील करता हूं कि वह अपने वाहन पर 31 दिसंबर तक फास्टैग लगा ले, जिससे 1 जनवरी को उनको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.