राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में किसानों ने मांगा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा... - Bhilwada News

राष्ट्रीय राजमार्ग 758 के निर्माण के लिए सात साल पहले किसानों की जमी का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल सका है. इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रट में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा जल्द दिलाने की मांग की है.

Farmers asked for compensation of acquired land
किसानों ने मांगा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा

By

Published : Sep 7, 2020, 1:48 PM IST

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 758 के लिए जमीन अधिग्रहण करने के बाद राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है. लेकिन राजमार्ग बनने के इतने दिन बाद भी भूस्वामियों को मुआवजा नहीं मिला है. इससे क्षेत्र नाराज क्षेत्र वासियों और किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है.

किसानों ने मांगा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा

क्षेत्रवासी प्रह्लाद सुथार ने कहा कि गंगापुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 758 गुजर रहा है जहां वर्ष 2014 में जमीन अधिग्रहण कर हमें अवार्ड दिया गया था. अवार्ड देकर मुआवजा देने की बात भी कही गई थी लेकिन अभी तक हमें मुआवजा नहीं मिला है. हम दर-दर भटकने को मजबूर हैं. नेशनल हाईवे का निर्माण हो चुका है लेकिन अभी तक मुआवजा देने की कोई कवायद शुरू नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:किसानों को जल्द मिलेगा 'राज किसान साथी' पोर्टल का लाभ, जल्द काम पूरा करने के निर्देश

दो माह पूर्व तत्कालीन जिला कलेक्टर और एनएचआई के अधिकारियों के साथ समझौता करने के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. इसे लेकर आज हमने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए नहीं तो हमारी जमीन वापस की जाए.

झालावाड़ में ताली और थाली बजाकर केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झालावाड़ के बस स्टैंड सर्किल पर युवाओं ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. साथ ही युवाओं को रोजगार देने और सरकारी कंपनियों का निजीकरण रोकने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details