भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 758 के लिए जमीन अधिग्रहण करने के बाद राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है. लेकिन राजमार्ग बनने के इतने दिन बाद भी भूस्वामियों को मुआवजा नहीं मिला है. इससे क्षेत्र नाराज क्षेत्र वासियों और किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है.
क्षेत्रवासी प्रह्लाद सुथार ने कहा कि गंगापुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 758 गुजर रहा है जहां वर्ष 2014 में जमीन अधिग्रहण कर हमें अवार्ड दिया गया था. अवार्ड देकर मुआवजा देने की बात भी कही गई थी लेकिन अभी तक हमें मुआवजा नहीं मिला है. हम दर-दर भटकने को मजबूर हैं. नेशनल हाईवे का निर्माण हो चुका है लेकिन अभी तक मुआवजा देने की कोई कवायद शुरू नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:किसानों को जल्द मिलेगा 'राज किसान साथी' पोर्टल का लाभ, जल्द काम पूरा करने के निर्देश