भीलवाड़ा.केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में देश भर में शनिवार को किसानों की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. तीनों कृषि कानून के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भीलवाड़ा में भी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अजमेर चौराहे पर 1 घंटे तक जाम लगाकर चमका विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करके केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान 3 कार्यकर्ता सड़क पर लगे एंट्री होर्डिंग पर चढ़ गए. जिन्हें पुलिस ने समझाइश करके नीचे उतारा.
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार की तीनों कृषि कानून को वापस लेने को लेकर जाम लगाया गया है. केंद्र सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. किसान महीनों से सड़कों पर है, मगर सरकार उनकी एक भी बात नहीं सुन रही है. जिसके कारण इन तीनों कानूनों के विरोध में 1 घंटे के लिए अजमेर चौराहे पर प्रदर्शन कर जाम लगाया है. बता दें कि कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन चल रहा है.