भीलवाड़ा.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर आधारित कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में 32वें सड़क सुरक्षा महीने के तहत आज बुधवार भीलवाड़ा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई और उन्हें परामर्श भी दिया गया. इस दौरान जिन वाहन चालकों की नजर कमजोर है उनके लिए चश्मे के नंबर भी निकाले गए हैं. यह नेत्र जांच शिविर जिले के 7 जगहों पर आयोजित किए गए हैं.
वह इसी के साथ ही 15 फरवरी को शहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मेले में भी नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा, जिससे कि वाहन चालक इसका फायदा उठा सकें. जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 18 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है, जिसमें हम अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं, जिससे कि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके.