राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 575 पेटियां की बरामद, दो गिरफ्तार - Excise Department

भीलवाड़ा की आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अवैध शराब की 575 पेटियां जब्त की है. साथ ही ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस शराब की बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.

Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
अवैध शराब की 575 पेटियां बरामद

By

Published : Feb 7, 2020, 8:29 PM IST

भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए शराब की 575 पेटियां बरामद की गई है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. इसकी बाजार की कीमत करीब 28 से 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही विभाग ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह शराब अलवर से मुंबई परचुनी सामान की बिल्टी के आड़ में ले जाई जा रही थी.

अवैध शराब की 575 पेटियां बरामद

आबकारी प्रहरा अधिकारी रामगोपाल ने कहा कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना मिली कि एक ट्रक अजमेर की ओर से आ रहा है, जिसमें अवैध शराब ले जाए जा रही है. इस पर धूलखेड़ा के निकट नाकेबंदी की गई और मुखबिर की ओर से बताए गए ट्रक को रोका गया. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से परचुनी सामान की आड़ में 575 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है.

पढ़ें- भीलवाड़ा: अच्छी सेहत के लिए जागरुक करता है ये अस्पताल...जानिए, पूरी खबर

वहीं, इस अवैध शराब की बाजार की कीमत 28 से 30 लाख रुपए तक मानी जा रही है. कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक हरियाणा निवासी जुबेर खान और खलासी निजाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details