भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए शराब की 575 पेटियां बरामद की गई है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. इसकी बाजार की कीमत करीब 28 से 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही विभाग ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह शराब अलवर से मुंबई परचुनी सामान की बिल्टी के आड़ में ले जाई जा रही थी.
आबकारी प्रहरा अधिकारी रामगोपाल ने कहा कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना मिली कि एक ट्रक अजमेर की ओर से आ रहा है, जिसमें अवैध शराब ले जाए जा रही है. इस पर धूलखेड़ा के निकट नाकेबंदी की गई और मुखबिर की ओर से बताए गए ट्रक को रोका गया. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से परचुनी सामान की आड़ में 575 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है.