भीलवाड़ा. कांग्रेस के विधायक दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की पत्नी वह भीलवाड़ा के सहाड़ा से विधायक गायत्री त्रिवेदी आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए (congress MLA Gayatri Devi on etv bharat) कहा कि जिस तरह देश में सोनिया गांधी सर्वमान्य राजनेता हैं, उसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सर्वमान्य राजनेता हैं. गहलोत गांधी परिवार के करीबी भी हैं. मैं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही राजनेता मानती हूं और (mla Gayatri devi support Gehlot) उनके ही साथ हूं.
प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने अलग-अलग बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सोनिया गांधी से वार्ता कर रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा से विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी आज जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची हैं. यहां समारोह खत्म होने के बाद खास बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो सियासी उठापटक चल रहा है उसमें वह तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं.
पढ़ेंगहलोत कैंप के नेताओं का अजय माकन पर बड़ा आरोप- मानेसर गैंग के छुपाए पाप
गायत्री त्रिवेदी ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Gayatri devi in Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) के बारे में कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस आयोजन से कई प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार होंंगे जो राजस्थान का नाम पूरे देश में रौशन करेंगे. इस प्रतियोगिता के पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री की अच्छी सोच रही जिस कारण प्रतियोगिता में हर उम्र के लोग भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सफल होंगे उनको आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा.