भीलवाड़ा.उद्योग नगरी भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों सहित इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करके बाहर बैठ कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है. वहीं प्रदर्शन के बाद छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने 3 सूत्री मांग की है.
साथी ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी हा कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. कॉलेज के इकाई उपाध्यक्ष रौनक पारीक ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं से लॉकडाउन की अवधि के समय की फीस मांगी जा रही है. साथ ही इस बार उन्होंने फेस में भी वृद्धि कर दी है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.