राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Engineer दूल्हा 'उड़न खटोले' से पहुंचा दुल्हन लेने, शगुन में लिए सिर्फ 1 रुपए - हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

घोड़े पर बारात लेकर जाते तो सभी ने देखा होगा, लेकिन एक दूल्हे की अनूठी पहल समाज में प्रेरणा बन गई है. जहां दूल्हे ने दहेज लेने के लिए मना किया और दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा.

groom returns presents, engineer groom, helicoptor news, इंजीनियर दूल्हा, हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, दूल्हे ने लौटाए आभूषण

By

Published : Nov 20, 2019, 12:37 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के हुरड़ा पंचायत समिति के खेजड़ी पंचायत के मुरायला गांव निवासी खुमान सिंह राठौड़ के इंजीनियर पुत्र सुरेंद्र सिंह राठौड़ की मंगलवार यानि 19 नवंबर को शादी हुई. जहां दूल्हे के पिता का सपना था कि अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर में लेकर जाएंगे.

इंजीनियर दूल्हे ने की अनूठी पहल

दूल्हे के पिता अपने इंजीनियर बेटे सुरेंद्र सिंह की बारात हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के अरनिया जागीर गांव पहुंचे. सुरेंन्द्र सिह की शादी अरनिया जागीर निवासी कुंदन सिंह चुंडावत की बेटी टीना कंवर से हुई.

यह भी पढ़ें-बहरोड़ में अनोखी शादी, गौसेवा करते हुए गौशाला में लिए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे

शादी से पहले दस्तूर का कार्यक्रम हुआ, जिसमें वधू पक्ष की ओर से वर पक्ष को टीका दिया जाता है, जहां दूल्हे इंजीनियर सुरेंद्र सिंह ने अनूठी पहल करते हुए टीके के रूप में मिले पैसे और सोने चांदी के आभूषण लौटाते हुए रस्म के रूप में सिर्फ 1 रुपया और नारियल लिया. इसकी पूरे समाज में प्रशंसा होने लगी.

दूल्हे ने अनूठी पहल करते हुए एक रुपए और नारियल लेने की पहल के बाद पूरे समाज में दूसरे दिन बहुत अच्छी प्रशंसा हो रही है. दूल्हे की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंचने के कारण हेलीकॉप्टर को देखने ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. दूल्हे के पिता खुमान सिंह राठौड़ ने अपने इंजीनियर बेटे की शादी में बारात के लिए 6 लाख 11 हजार रुपये में हेलीकॉप्टर 1 दिन के लिए किराए पर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details