भीलवाड़ा. शहर के तेजसिंह सर्किल के पास नहर में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शहर में 10 दिन के भीतर ही यह तीसरा मामला सामने आया है, जहां कुमाताऐं अपने नवजात बच्चों को कभी पालने में तो कभी खुले में छोड़ जाती हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सिटी कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल सत्यकाम ने कहा कि सूचना मिली के तेजसिंह सर्किल के पास मेजा बांध की नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. भ्रूण को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. इसके साथ ही भ्रूण को फेंकने वाले अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जायेगी.