राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ममता शर्मसारः भीलवाड़ा में नवजात भ्रूण मिलने से फैली सनसनी - नहर में भ्रूण मिला

भीलवाड़ा में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. शहर के तेजसिंह सर्किल के पास नहर में एक नवजात भ्रूण पड़ा मिला है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शहर में 10 दिन के भीतर ये तीसरा मामला है, जिसमें कुमाताएं अपने नवजात शिशुओं को बाहर छोड़ गई हैं.

fetus found in canal, भीलवाड़ा न्यूज
नहर में भ्रूण मिलने से सनसनी

By

Published : Jan 23, 2020, 4:44 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के तेजसिंह सर्किल के पास नहर में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शहर में 10 दिन के भीतर ही यह तीसरा मामला सामने आया है, जहां कुमाताऐं अपने नवजात बच्‍चों को कभी पालने में तो कभी खुले में छोड़ जाती हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

नहर में भ्रूण मिलने से सनसनी

सिटी कोतवाली थाने के हेड कांस्‍टेबल सत्‍यकाम ने कहा कि सूचना मिली के तेजसिंह सर्किल के पास मेजा बांध की नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. भ्रूण को बाहर निकालकर उसका पोस्‍टमार्टम करवाया जायेगा. इसके साथ ही भ्रूण को फेंकने वाले अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जायेगी.

पढ़ें- जयपुर : मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग को लेकर पुलिस अलर्ट

आशंका है कि किसी महिला ने जन्म देने के बाद नवजात शिशु को पैदाइश छिपाने के लिए नहर के पानी में फेंक दिया. बता दें कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं, मांडल और शाहपुरा थाना इलाकों में हो चुकी हैं, जबकि दो नवजात बच्चों को जिला अस्पताल के पालनागृह में छोड़ दिया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details