भीलवाड़ा. जिला अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 के लिए शुक्रवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया था. चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदाताओं से मतदान करवाया गया. वहीं कोरोना के खतरे के चलते इस बार चुनाव में 1 घंटे की अवधि बढ़ा दी गई थी. शाम 6 बजे मतों की गणना करके जिला अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 के विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ओझा ने कहा कि जिला अभिभाषक संस्था चुनाव में 1 हजार 235 मतदाता है. मतदान 3 बजे तक जारी रहा और 6 बजे मतगणना की जाएगी. जिसके बाद अभिभाषक संस्था चुनाव के विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. इस बार चुनाव के मैदान में अध्यक्ष पद पर अशोक गठ्यनी, रामपाल शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद पर कमलेश शर्मा, अनिल कुमार शुक्ला ने अपना भाग्य आजमाया है.