राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव खत्म, 6 बजे होगी मतगणना - भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था

भीलवाड़ा में अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 के लिए मतगणना शुक्रवार को संपन्न हुए. इस दौरान चुनाव में कोरोना की गाइडलाइन के साथ सभी मतदाताओं ने मतदान किया. बता दें कि मतदान 3 बजे तक जारी रहा और 6 बजे तक मतगणना कर विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.

Bhilwara District Advocates Association, भीलवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें
भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव खत्म

By

Published : Jan 22, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 4:04 PM IST

भीलवाड़ा. जिला अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 के लिए शुक्रवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया था. चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदाताओं से मतदान करवाया गया. वहीं कोरोना के खतरे के चलते इस बार चुनाव में 1 घंटे की अवधि बढ़ा दी गई थी. शाम 6 बजे मतों की गणना करके जिला अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 के विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.

भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव खत्म

मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ओझा ने कहा कि जिला अभिभाषक संस्था चुनाव में 1 हजार 235 मतदाता है. मतदान 3 बजे तक जारी रहा और 6 बजे मतगणना की जाएगी. जिसके बाद अभिभाषक संस्था चुनाव के विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. इस बार चुनाव के मैदान में अध्यक्ष पद पर अशोक गठ्यनी, रामपाल शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद पर कमलेश शर्मा, अनिल कुमार शुक्ला ने अपना भाग्य आजमाया है.

पढ़ें-भीलवाड़ा निकाय चुनाव: कोरोना के मद्देनजर में बढ़ाई गई मतदान केंद्रों की संख्या

वहीं दूसरी तरफ महासचिव पद पर असलम मोहम्मद शेख, चंद्रशेखर चतुर्वेदी और हनुमान सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार सारस्वत, विनोद कुमार कसारा, सह सचिव पद पर भारत सिंह राजपूत और उदय लाल शर्मा वहीं पुस्तकालय सचिव पद पर बाबूलाल उपाध्याय और रिपुदमन सिंह ने अपना भाग्य आजमाया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details