भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और जिले की 14 पंचायत समितियों में उप प्रधान के लिए चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग में समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस की ओर से अभी तक कई जगह प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.
भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को भाजपा की जिला प्रमुख बरजी देवी भील बनी थीं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भाजपा का ही उप जिला प्रमुख बनना लगभग तय है. जिले की 14 पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव होंगे, जहां भाजपा और कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी भी जगह प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में कई जगह जहां भाजपा से कांग्रेस की कम सीटें हैं, वहां निर्विरोध उप प्रधान भी बन सकते हैं.