राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज होंगे उप प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव, प्रशासन ने की तैयारी पूरी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भीलवाड़ा में पंचायती राज चुनाव के तहत गुरुवार को जिला प्रमुख पद और प्रधान पद के लिए चुनाव हुए थे. वहीं, जिले में शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और 14 पंचायत समिति मुख्यालय पर उप प्रधान के लिए चुनाव होंगे. दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिस पार्टी का प्रमुख और प्रधान बना है, उसी पार्टी के उप प्रमुख और उप प्रधान बनेंगे.

Panchayat elections in Bhilwara, elections in Bhilwara
आज होंगे उप प्रमुख व उप प्रधान के चुनाव

By

Published : Dec 11, 2020, 6:10 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और जिले की 14 पंचायत समितियों में उप प्रधान के लिए चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग में समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस की ओर से अभी तक कई जगह प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.

भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को भाजपा की जिला प्रमुख बरजी देवी भील बनी थीं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भाजपा का ही उप जिला प्रमुख बनना लगभग तय है. जिले की 14 पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव होंगे, जहां भाजपा और कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी भी जगह प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में कई जगह जहां भाजपा से कांग्रेस की कम सीटें हैं, वहां निर्विरोध उप प्रधान भी बन सकते हैं.

पढ़ें-अलवर की 6 नगर पालिकाओं में मतदान आज, 202 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 12 हजार से अधिक मतदाता करेंगे वोटिंग

वहीं, भीलवाड़ा जिला परिषद पर लगातार दूसरी बार भाजपा का परचम लहराने से भाजपा के आला राजनेताओं में खुशी की लहर है. भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details