राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: पंचायती राज चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को 63 ग्राम पंचायतों में होना है. जिसे लेकर नगर परिषद सभागार में मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

Election Officers Training, भीलवाड़ा न्यूज
पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Jan 3, 2020, 5:00 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में प्रस्तावित पंचायत राज के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को भीलवाड़ा के नगर परिषद सभागार में मतदान अधिकारियों प्रशिक्षण दिया गया. जिले में प्रथम चरण में 63 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.

पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

नगर परिषद के टाउन हॉल में चुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न करवाने को लेकर मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम चरण में 63 ग्राम पंचायतों में मतदान होंगे. जिसमें रायपुर, मांडल और बिजोलिया की तीन पंचायत समितियों के 63 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम तक मतदान होगा.

प्रशिक्षण की प्रमुख पंचायत राज चुनाव की ओएसओ प्रभा गौतम ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण को लेकर आज स्कूटनी में नामांकन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट और प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: बानसूर में अब भी कायम है मेन गेट पर सरपंचों की नेम प्लेट, आचार संहिता बनी मजाक

साथ ही बताया कि हमारे इलेक्शन कमीशन विभाग की ओर से 7 से 11 जनवरी तक रिटर्निग अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं मतदान से पहले पार्टी की रवानगी के समय अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्योंकि हर ग्राम पंचायत स्तर पर चुनाव होना है. निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाना ही हमारी प्रमुखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details