भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी से लोगों के स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ अब स्वयं सेवी संगठन ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां भीलवाड़ा शहर में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए खुद इस 70 की उम्र में कपड़े के मास्क बनाते हैं और वितरित करते हैं. जहां भवानी शंकर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब तक कोरोना रहेगा, तब तक मैं मास्क बना कर वितरित करता रहूंगा.
देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ अब स्वयं सेवी संगठन के लोगों ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां भीलवाड़ा शहर के गणेश मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी भवानी शंकर शर्मा ने अनूठी पहल की है. पिछले 1 वर्ष से लगातार खुद 70 वर्ष की उम्र में कपड़े के मास्क बनाकर वितरित करते हैं. साथ ही भवानी शंकर शर्मा ने प्रण ले रखा है कि जब तक कोरोना सक्रमण का दौर रहेगा, तब तक मैं मास्क वितरित करता रहूंगा. अब तक 10 हजार मास्क वितरित कर किए हैं.